नई दिल्ली।
पूर्व राष्ट्रपति और देश के 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम को शिलांग में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।
सूत्रों से यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. कलाम शिलांग के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक व्याख्यान देते वक्त अचानक अचेत होकर गिर पड़े।
उसके बाद उन्हें शाम साढ़े छह बजे के करीब बेथानी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
'भारत रत्न' कलाम
भारत में मिसाइल टेक्नॉलजी के जनक कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था।
वह 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति रहे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण में भी उनका अहम योगदान रहा।
विज्ञान के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए उनको पद्म भूषण और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें