मंगलवार, 21 जुलाई 2015

शव की शिनाख्त, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम

शव की शिनाख्त, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम


बाबरा बाबरा. रास थाना क्षेत्र के ब्यावर मेड़ता राजमार्ग स्थित रविवार शाम एक होटल के पास खड़े ट्रेलर में मिले शव की शिनाख्त ट्रेलर चालक के रूप में हुई है। लेकिन, मृतक के परिजनों के नहीं पहुंचने से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजनों के पश्चिम बंगाल से पहुंचने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

रास थानाप्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार शाम को गोपालपुरा सरहद स्थित एक होटल के पास सीमेंट के बेग से लदे खड़े एक ट्रेलर में चालक का शव पड़ा मिला था। इसकी शिनाख्त ट्रेलर चालक पश्चिम बंगाल के सिलीगड़ी प्रधाननगर निवासी सुरेन्द्रसिंह (50) पुत्र बच्चनसिंह के रूप में हुई। वह पिछले दस वर्ष से एक कम्पनी में ड्राइविंग का कार्य कर रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी प्रधाननगर से आने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव को बर्फ की सिलियों पर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। प्रथमदृष्टिया चालक की मौत हृदय गति रुकने से होना पाया गया है। बावजूद इसके पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चल पाएगा।

पुलिस के अनुसार रास स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री से शनिवार शाम को एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के जरिए टै्रेलर में सीमेंट के कट्टे लदवाकर चालक सुरेन्द्रसिंह ट्रेलर को लेकर उत्तराखण्ड के रूड़की के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में रास थाना क्षेत्र के ब्यावर मेड़ता राजमार्ग स्थित गोपालपुरा सरहद में चालक एक होटल के पास खाना खाकर ट्रेलर में चला गया। वहां रविवार शाम तक खड़े ट्रेलर में कोई हलचल नहीं होने पर होटल कर्मचारियों व अन्य वाहन चालकों ने ट्रेलर की केबिन में झांककर कर देखा तो ट्रेलर में एक व्यक्ति का शव पड़ा नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें