सिरोही में बारिश का दौर जारी, नदी-नाले उफान पर
पाली सिरोही. जिले में बारिश का दौर जारी है और सभी प्रमुख नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। जलाशयों में पानी की निरंतर आवक बनी हुई है। जिले के एक नाले में पैंथर के शावक का शव बहता हुआ नजर आया। जिले की बनास व झाबुआ नदी उफान पर होने से इन नदियों से जुड़े मार्गों पर आवागमन बाधित है। रेवदर क्षेत्र में बांध टूटने की सूचना मिली है, जिससे बस्ती क्षेत्रों में पानी घुसने का अंदेशा बना हुआ है। आबूरोड के रेडवा कलां नाले में एक बालिका के बहने की सूचना मिली है।
नया सानवाड़ा में तीन कवेलूपोश मकान गिरे
जिले के नया सानवाड़ा गांव में तेज बरसात के चलते तीन कवेलूपोश मकान गिर गए और एक कारखाने की पक्की दीवार ढह गई।
इसके समीप झुपौकी बस्ती में भी केवेलूपोश मकान गिर गया। जूना सानवाड़ा और सारियावेरा में भी कवेलूपोश मकान गिर गया।
सरपंच ईशवरसिंह दहिया ने बताया कि नया सानवाडा कस्बे के आस-पास मंगलवार सुबह से तेज हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। तेज हवा के कारण वीरवाड़ा व बामणवाडजी और नया सानवाड़ा के बीच बिजली के खंभे विद्युत लाइन सहित नीचे आ गिरे।
नया सानवाड़ा और वीरवाड़ा के बीच तीन दिन पूर्व बिजली के लाइन के तार दो होटलों पर आ गिरे।
होटल वालों ने बताया कि इस सम्बन्ध में डिस्कॉम कार्यालय में सूचना दी गई, लेकिन अभी तक डिस्कॉम का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
इसी तरह वराड़ा व आटी नाले उफान पर है तथा नाले का पानी आसपास की बस्ती के घरों मेें घुसने की सूचना मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें