इस्लामाबाद।पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बारिश से नौ लोगों की मौत
पाकिस्तान में सिंध प्रांत में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और मकान गिरने की घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के समाचारपत्र द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के कंधकोट, काशमोर जिले में बारिश की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
कंधकोट शहर के ही समीप पाहेलवन भंगवार गांव में सिंधु नदी में एक आठ वर्षीय बालिका डूब गई जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला है।
इसी जिले में तंगवानी शहर के समीप मुराद जाफरी गांव में एक मकान की दीवार गिर जाने से एक चार वर्ष की बच्ची की मौत हो गई।
जकोबाबाद जिले के थुल शहर में एक दुकानदार की उस समय करंट लगने से मौत हो गई जब वह अपने दुकान में काम कर रहा था और इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया।
इसी शहर में एक मकान की छत गिर जाने से दो बच्चे घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले शुक्रवार से लगातार बारिश के बाद सिंधु नदी में भारी बाढ़ आ गई तथा बांधों में पानी उफान पर है।
बारिश की वजह से बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, संचार और सड़क संपर्क में बाधा पहुंची है तथा नालियां जाम हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें