पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर मिले 5 जिंदा बम, ट्रेनें रोकी गईं
पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने थाने और यात्री बस पर सोमवार सुबह हमला किया. इस हमले के अलावा पंजाब से एक और दहशत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं.
इन बमों के रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. रेलवे के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे लाइन पर पेट्रोलमैन अश्विनी को ब्रिज नंबर 236 के पास बम दिखाई दिया, जिसके बाद बम के बारे में पता चल पाया. ट्रैक पर बम मिलने से ट्रेन नंबर 54612 को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है.
पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने थाने और यात्री बस पर सोमवार सुबह हमला किया. इस हमले के अलावा पंजाब से एक और दहशत भरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं.
इन बमों के रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. रेलवे के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे लाइन पर पेट्रोलमैन अश्विनी को ब्रिज नंबर 236 के पास बम दिखाई दिया, जिसके बाद बम के बारे में पता चल पाया. ट्रैक पर बम मिलने से ट्रेन नंबर 54612 को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें