शुक्रवार, 5 जून 2015

जयपुरवासियों में मेट्रो के प्रति उत्साह देखकर प्रशासन ने बढ़ाये फेरे

जयपुरवासियों में मेट्रो के प्रति उत्साह देखकर प्रशासन ने बढ़ाये फेरे


जयपुर। शहर में मेट्रो को लेकर मिल रहे लोगो के उत्साह के बाद अब मेट्रो प्रशासन ने लोगो के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं शुरु की है। मेट्रो सीएमडी एनसी गोयल की माने तो हर स्टेशन पर एक मैनेजर स्तर के अधिकारी को वहां का प्रभारी अधिकारी लगाया गया और व्यवस्थाओ के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

seeing-the-enthusiasm-of-the-people-of-jaipur-metro-administration-increased-rounds-13465

वही लगातार बढ रहे यात्रीभार के मद्देनजर पूर्व में हर 12 मिनिट में ट्रेन आ रही थी जिस समय को घटाकर अब 10 मिनिट कर दिया गया है। गोयल ने बताया कि पहले ट्रेन के 130 फेरे प्रस्तावित थे। लेकिन बढ रहे यात्री भार के बाद अब 170 फेरे कर दिए गये हैं।



मेट्रो के सीएमडी गोयल ने बताया कि दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक 30 हजार से ज्यादा लोगो ने मेट्रो का सफर किया। गोयल ने कहा कि पहले दिन के आंकडे को दूसरे दिन टुटने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें