शुक्रवार, 5 जून 2015

बाड़मेर। जिले के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक

बाड़मेर। जिले के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 


बाड़मेर। बुधवार 3 जून को प्रातः 10.00 बजे नगर परिषद् बाडमेर एवं प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति शिव, गड़रारोड़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक बाड़मेर सहकारी उपभोक्ता होलसैल भण्डार लि. बाड़मेर के हाॅल एवं दोपहर 02.00 बजे बाडमेर, रामसर, व सिणधरी के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक उतर रेलवे कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार बाड़मेर के हाॅल में, दिनांक 04.06.2015 को दोपहर 01.00 बजे तथा प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति चैहटन, धोरीमना, गुडामालानी, धनाऊ व सेडवा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक बाड़मेर सहकारी उपभोक्ता होलसैल भण्डार लि. बाड़मेर के हाॅल तथा दिनांक 05.06.2015 को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बायतू, गिड़ा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक काॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. बायतू के हाॅल में एवं दोपहर 02.00 बजे नगर परिषद् बालोतरा पंचायत समिति बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर, सिवाना व समदड़ी के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक काॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. बालोतरा के हाॅल में आयोजित की जावेगी।
news के लिए चित्र परिणाम

उक्त बैठक में सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये संधारित नवीन कम्प्यूटराईज्ड राषनकार्ड रजिस्टर, साथ ही माह मई 2015 का मासिक नक्शे के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। बैठक में उपस्थित नही होने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें