कैदी के पास मिला राष्ट्रपति भवन का नक्शा, प्रशासन के उड़े होश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की जेल में बंद एक कैदी के पास राष्ट्रपति भवन और बीएसएफ चौकियों के नक्शे मिलने से स्थानीय प्रशासन के होश उड़ गए।
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जेल में छापा मारा गया था। छापे के दौरान जेल के अस्पताल में कैदी सद्दीक के बैग से राष्ट्रपति भवन और बंगाल के दीमापुर स्थित बीएसएफ चौकियों के नक्शे, पेन ड्राइव मिली तो वहां मौजूदा अधिकारियों के होश उड़ गए।
प्रशासन को कैदी के पास से तीन डायरियां भी मिलीं हैं। इनमें चीनी व बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है। सद्दीक चार साल से जिला जेल में बंद है। वह सम्भल जिले की एक मीट फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
हत्या के एक मामले में सजा केे बाद उसे 10 मई 2011 को जिला लाया गया था। यहां अच्छे व्यवहार के कारण उसे अस्पताल में डॉक्टर के साथ काम पर लगा दिया गया था।
अस्पताल में काम करने के दौरान सद्दीक को कंम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। वह मुरादाबाद में अस्पताल का डाटा फीड करता था और इसी दौरान इंटरनेट का भी प्रयोग करता था।
वहीं सद्दीक के पास संदिग्ध सामग्री मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें