शुक्रवार, 5 जून 2015

सूखे की आहट पर चेती सरकार, सोमवार को बुलाई बड़ी बैठक

सूखे की आहट पर चेती सरकार, सोमवार को बुलाई बड़ी बैठक

— सभी विभागों के आला अफसर रहेंगे मौजूद
— सूखे और अतिवृष्टि दोनों के हालात से निपटने पर तैयर होगी रणनीति
— मौसम विभाग के अफसर भी रहेंगे बैठक में मौजूद
— आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा
— सरकार किसी भी हालत से निपटने में सक्षम
— फंड की कोई कमी नहीं आने दी जााएगी





जयपुर| मौसम विभाग की सामान्य से कम बारिश की चेतावनी के बाद सेखे की आहट पर सरकार के कान खड़े हो गए हैं। सूखे और अतिवृष्टि दोनों से पैदा होने वाले हालात से निपटने की रणनीति तैयार करने के लिए सरकार ने 8 जून सोमवार को सचिवालय में 4 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में प्रमुख विभागों के आला अफसर और मौसम विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे।

strategy-will-be-prepared-to-deal-with-the-situation-of-drought-and-excess-rainfall-in-jaipur-secretariat-62465

बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों, सूखा या अतिवृष्टि होने पर बचाव व राहत के काम, सूखा होने पर राहत के काम, फंड की व्यवस्था, पेयजल व चारे की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों पर चर्चा होगी। आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि सरकार दोनों ही हालात से निपटने में सक्षम है और फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें