बिना बात किए निकली कलक्टर, गश खाकर गिरी महिला
बीकानेर पिछले छह दिन से कलक्ट्रेट पर धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्टर पूनम से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन कलक्टर ऑफिस से निकल कर अपने घर चली गई।
कलक्टर की कार निकलने के बाद एक-दो कार्यकर्ता गश खाकर गिर पड़ी।
उन्हें 108 एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कोलायत क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी है।
jउनकी मांग है कि कोलायत क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र राज्य सरकार संचालित करे। शनिवार दोपहर जब जिला कलक्टर ऑफिस से निकलकर कार के पास पहुंची तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।
कलक्टर ने कार्यकर्ताओं से कोई बातचीत नहीं की, बल्कि वह अपनी कार में बैठकर रवाना हो गई।
महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे कलक्टर से बातचीत करने गई, लेकिन उन्होंने नारी शक्ति की बात अनसुनी कर दी। कार्यकर्ताओं ने इसे नारी शक्ति का अपमान बताया है।
नारी शक्ति की मांग जायज
छह दिन से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धरने पर बैठी है। गर्मी का मौसम है। दूर दराज से आई हुई महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही। इनकी मांग है कि आंगनवाड़ी का संचालन राज्य सरकार करे। मैंनें धरना स्थल पर जाकर बात की थी। फिर संबंधित विभाग की मंत्री को भी अवगत कराया है। इनकी मांग जायज है।
भंवरसिंह भाटी, विधायक, कोलायत
मिलना चाहती थीं तो बताना चाहिए
आज अवकाश था। ऑफिस तो किसी काम से आई थी और वापस निकल रही थी। मेरे से किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने न तो मिलने के लिए कहा और न ही किसी ने बात की। मुझे तो बाद में बताया गया कि एक-दो कार्यकर्ता गश खाकर गिर गई। यदि वे मिलना चाहती थीं तो मुझे बता देना चाहिए था।
पूनम, कलक्टर, बीकानेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें