मंगलवार, 9 जून 2015

झुंझुनूं। झुंझुनूं की गौशाला में बन रहा है देश का पहला काऊ हॉस्टल

झुंझुनूं। झुंझुनूं की गौशाला में बन रहा है देश का पहला काऊ हॉस्टल


झुंझुनूं। शहर की गोपाल गौशाला एक नई सुविधा देने जा रही है। यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो गाय का शुद्ध ताजा दूध चाहते हैं। गाय हॉस्टल में रखें। सार संभाल गौशाला करेगी और दूध आप खुद निकालकार लाएं। चाहे तो सेवा लाभ भी ले।

indias-first-cow-hostel-in-jhunjhunu-11189

गोपाल गौशाला के सचिव सुभाष क्यामसरिया की पहल पर गौशाला परिसर में काउ हॉस्टल बनवाया जा रहा हैं। सात हजार वर्ग फुट में तीन हॉल बनेंगे। जिस पर रैंप चढ़ाकर ऊपर की मंजिल में गायों का हॉस्टल होगा। जहां वे गोपालक अपी गाय छोड़ सकते हैं, जो अपनी गाय का दूध पीने की इच्छा रखते है। लेकिन उनके घर गाय बांधने की जगह नहीं हैं। गाय रखने व देखभाल करने मासिक शुल्क लगभग पांच हजार रुपए तय किया गया हैं। शुल्क में गायों की दवा व चारा सभी खर्चा शामिल होगा। गौवंश की मालिक गौशाला होगी। गायों के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल में जहां गाय प्रेमी को अपनी गाय की सेवा करने व दूध पीने को मिलेगा। वहीं इन गायों से प्राप्त गौ वंश से गौशाला का परिवार भी बढ़ेगा। हॉस्टल की शुरूआत चालीस गायों से होगी। इसमें देशी नस्ल की गिर, साइवाल, हरियाणवी, थारपारकर व जैसलमेर की राठी आदि नस्ल की गायें रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें