जोधपुर देसी हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार
जिले की मथनिया थाना पुलिस ने तिंवरी कस्बे में दबिश देकर देसी हथियार बनाने का एक कारखाना पकड़ा। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त जसवंत सिंह के अनुसार तिंवरी में नेमाराम गवारिया द्वारा अवैध हथियार बनाने का कारखाना चलाने की सूचना मिली थी। मथानिया थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार देर रात कारखाने में दबिश दी। यहां से एक देसी बंदूक, बंदूक की तीन नाल, तीन बट, ग्रैंडर और हथियार बनाने के कई उपकरण जब्त किए गए।
आरोपी नेमाराम पुत्र श्रवणराम को गिरफ्तार किया गया, जिसे शुकव्रार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। आरोपी देसी हथियार बनाकर आसपास के ग्रामीणों को बेचता है। हथियार कब से बना रहा है और अभी तक किस-किस को बेच चुका है, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें