मंगलवार, 16 जून 2015

योग दिवस की तैयारी में जुटे कलेक्‍टर, बाड़मेर में 2 लाख लोग करेंगे योग



#बाड़मेर #राजस्थान बाड़मेर जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत 2 लाख लोग योग करेंगे, जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है.
योग दिवस की तैयारी में जुटे कलेक्‍टर, बाड़मेर में 2 लाख लोग करेंगे योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. सभी को अपने जिले में योग से लोगों को जोड़ने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी सभी जिला कलेक्टर को टारगेट देकर इसको सफल बनाने की जिम्मेदारी सौपी है.

पंचायत स्‍तर पर तैयारी

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने जिले में 2 लाख का टारगेट रख कर 21 जुन को योग करवाने की तैयारी शुरु कर दी है. बाड़मेर जिले की 485 ग्राम पंचायत की प्रत्येक पंचायत पर 500 लोगों का लक्ष्य रख कर तैयारी की जा रही है. जिला कलेक्टर बाड़मेर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर प्रशासन की अनूठी पहल के तहत इंडिया की सबसे बड़ी निजी कम्पनियों केयर्न तथा राजवेस्ट के हजारों कर्मचारियों को आने का न्योता दिया है. इसके लिए बैठकें की जा रही हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें