रविवार, 26 अप्रैल 2015

लखनऊ बिना पार्टनर मादा तोते ने दिए अंडे, लोग हैरान, लेकिन विशेषज्ञ नहीं परेशान


without making relation with male parrot female parrot produces eggs
लखनऊ बिना पार्टनर मादा तोते ने दिए अंडे, लोग हैरान, लेकिन विशेषज्ञ नहीं परेशान
यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक सरांय माली खां इलाके की गलियों में इन दिनों लोगों की भीड़ अक्सर देखी जा सकती है। दरअसल, यहां रहने वाले संजीव रस्तोगी ने एक ऐसा तोता पाल रखा है, जिसने वो कर दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं और उनके मन में उसे देखने की इच्छा भी जरूर हो जाती है।

इनके मादा तोते ने 12, 16 और 19 अप्रैल को अंडे दिए, लेकिन बिना किसी नर तोते के नजदीक आए। जाहिर है ये बात तो लोगों को हैरान करेगी ही कि कोई मादा तोता बिना पार्टनर के कैसे अंडे दे सकता है। तोता कई साल से पिंजरे में बंद है।

तोता और उसके 3 अंडे को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ इनके घर के बाहर इकट्ठी हो जाती है। लोग उत्सुकता के साथ देखते हैं और आपस में चर्चा भी करते हैं।

इस तरह से तोते के अंडे देने घटना से लोग जरूर हैरान हैं, लेकिन पशु विशेषज्ञ इस बात से बिल्कुल भी हैरान-परेशान नहीं हैं। उनकी मानें तो वैज्ञानिक आधार पर ऐसा होना संभव है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मादा पक्षियों में कई बार ऐसा हार्मोन असंतुलन की वजह से हो जाता है। हालांकि इन अंडों में जीवन नहीं होता और ये अंडे जल्द ही नष्ट भी हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें