रविवार, 16 नवंबर 2014

बाड़मेर ऑडिट में सी एम एच ओ कार्यालय में कई अनियमितताए सामने आई

बाड़मेर ऑडिट में सी एम एच ओ कार्यालय में कई अनियमितताए सामने आई 


बाड़मेर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर में भरष्टाचार के खिलाफ लिखी सिलसिलेवार समाचारो के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय और निदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जांच और विशेष ऑडिट में इस कार्यालय द्वारा की गयी कई अनियमितताए बेपर्दा हुई इस कार्यालय में कई वर्षो से डोरकीपर और केशियर प्रतिभूति बन्दों में ही काम करते रहे। 

जांच रिपोर्ट में हुए खुलासे के अनुसार अप्रेल 2011 से लगातार स्टोरकीपर बने मेलनार्ष  गंगाराम चौधरी ने बिना फिडिलिटी बांड के कार्य किया ,हालाँकि दोनों को 2011 से स्टोरकीपर एवं केशियर बताया गया हैं जबकि वे लम्बे समय से कार्यरत हैं ,ऑडिट ने इसे भारी अनियमितता माना हैं। इसी तरह ऑडिट में सामने आया की लाखो रुपयो के कोषालय चालणो का मिलान तक नहीं किया गया। रिपोर्ट के अनुसार भंडार की औसधि पंजिका प्राप्ति पर औसधि उत्पादन तिथि ,कालातीत तिथि  बेच नंबर आदि का अंकन नहीं किया गया ,उत्पादन तिथि और कालातीत तिथि अंकित नहीं करने से पिचहेटर फीसदी वेलिडिटी अवधि की जांच नहीं की जा सकी ,ऐसे में बड़े स्तर पर औसधियो के अवधिपार होने की संभावना रहती हैं ,इसी तरह ऑडिट दल ने पाया की स्थाई भंडार पंजिका में सामग्री की कीमत ,मेक ,एवं वितरण तक का अंकन नहीं किया ,भंडार में कई अनुपयोगी उपकरण खरीद किये पाये गए ,भंडार में कई तरह की मशीने भी पाई गयी जिसका स्टोरकीपर द्वारा निस्तारण नहीं किया गया ,खुलासे के अनुसार कार्यालाय में लेखा पंजिका का संधारण तक नहीं किया जा रहा था ,ऑडिट ने सेवा पंजिका ,सरकारी कर्मचारियों की आवास सुविधा का विवरण ,यात्रा भट्टो एवं अविटरिओत वेतन भट्टो की पंजिकै संधारित नहीं पाये जाने को गंभीर दोष माना हं ,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें