सोमवार, 13 अक्तूबर 2014

बाड़मेर ईमानदार और कार्यशील आयुक्त को टिकने नहीं दे रहे नेता




धर्मपाल जाट नगर परिषद के नए आयुक्त, विश्नोई का तबादला


बाड़मेर ईमानदार और कार्यशील आयुक्त  को टिकने नहीं दे रहे नेता 

बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद में लम्बे समय बाद एक ईमानदार और जनता की सुनाने वाला आयुक्त आया था ,ओिछले चार माह के कार्यकाल में आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने नगर परिषद बाड़मेर में पद पर रहते हुए विकाश कार्यो की झड़ी लगा दी वाही बाड़मेर शहर में सौन्दर्यकरण की नै पहल की ,जनता की सुनवाई होने लगी ,कच्ची बस्तियों और स्टेट ग्रांट के रुके पत्ते बनाने लगे थे ,परिषद के कर्मचारी पहली बार अपनी अपनी सीटो पर मिलने लगे जनता को मगर जान हिट का अधिकारी स्वार्थ की राजनीती करने वाले नेताओ को पसंद नहीं आया ,आयुक्त का तबादला करा दिया ,

बाड़मेर का दुर्भाग्य हे की भ्रष्ट ताम नगर परिषद के सिरे भ्रष्ट आयुक्त ही मिले ,गत प्रसाशन शहरों के संग में तत्कालीन आयुक्त बी एल सोनी ने जैम कर फर्जीवाड़ा कर करोडो रुपये जनता से जान प्रतिनिधियों की सहमति से लुटे ,जनप्रतिनिधि भूमाफियो के इशारे पर काम करते दिख रहे हैं ,जोधराम ने  सँभालने के बाद सरकार  हज़ारो बीघा अतिक्रमित जमीं को मुक्त कराया ,

गलत पट्टे  न देने की सजा 

आयुक्त द्वारा जान प्रतिनिधियों के कहने से सरकारी भूमि के पट्टे जारी करने से मन कर दिया ,जान प्रतिनिधियों के चम्मचो को तव्वजो नहीं दी जिसके कारन आयुक्त का तबादला किया गया 


क्र.सं. . तारीख आयुक्त
1. 31 मई 2010 चूनाराम विश्नोई
2. 23 मई 2011 कालू खां सलावट
3. 30 सितंबर 2011 बीएल भगत
4. 3 अक्टूबर 2011 सुमनेश माथुर
5. 11 नवंबर 2011 राकेश कुमार चौधरी
6. 20 दिसंबर 2011 सीआर देवासी
7. 29 दिसंबर 2011 महेंद्रसिंह
8. 5 जून 2012 हरिसिंह
9. 10 मई 2013 भंवरलाल सोनी
10. 31 मई 2013 लक्ष्मण पंवार
11. 6 सितंबर 2013 आलोक श्रीवास्तव
12. 21 मई 2014 शशिकांत शर्मा
13. 20 जून 2014 आलोक श्रीवास्तव
14. 12 अक्टूबर 2014 जोधाराम विश्नोई
15. - धर्मपाल जाट
नगर परिषद के रिकॉर्ड के अनुसार
15 साल में ये रहे आयुक्त



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें