सोमवार, 13 अक्टूबर 2014

बालोतरा। भुमाफियाओ ने किया दलित परिवार की जमीन पर कब्जा। पुलिस बचा रही आरोपियो को

बालोतरा।भुमाफियाओ ने किया जमीन पर कब्जा। पुलिस बचा रही आरोपियो को


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के तिलवाड़ा गांव में एक दलित युवक के खेत पर भुमाफियाओ ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीडि़त युवक ने बालोतरा पुलिस थाने में तीन महिने पहले दबंगो के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है पर पुलिस पीडि़त को न्याय दिलवाने की बजाय पीडि़त को ही डरा धमका रही है। पीडि़त रामाराम ने बताया कि बंधुआ मजदुर मुक्ती मोर्चे के तहत मुक्त करवाये गये लोेगो को विस्थापित करने के लिये सरकार ने उनको जमीन आवंटित की थी।  


उसको तिलवाड़ा में जमीन मिली थी। उस जमीन पर भुमाफियाओ ने कब्जा करके उसको खेत से बेदखल कर दिया है। रामाराम ने आरोपियो के खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया है पर जांच अधिकारी चेलाराम कटारियां पीडि़त को ही डरा धमका रहा है। रामाराम ने पुलिस अधिक्षक से भी मिलकर न्याय दिलवाने की मांग की है पर बालोतरा पुलिस भुमाफियाओ के दबाब में मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है। बालोतरा के थाना अधिकारी सुखाराम विष्नोई को मामले के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि रामाराम खुद ही आला अधिकारियो के पास भटक रहा है जिससे लगता है कि वो ही बदमाश  है। जांच अधिकारी द्वारा डराने धमकाने के प्रशन  पर जवाब देने की बजाय थाना अधिकारी ने जांच चलने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें