अलवर। महाराष्ट्र से बहला फुसलाकर लाई गई एक युवती के साथ राजस्थान के अलवर जिले में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया हैं। मामला सामने आने के बाद युवती को फिलहाल समिति ने महिला चिकित्सालय अलवर में संचालित स्वावलम्बन निराश्रित महिला अल्पावास गृह को सौंपा गया हैं।
प्रगतिशील महिला समिति की सचिव डा. शचि आर्य ने बताया कि महाराष्ट्र के कॉपर गांव की बाईस वर्षीय इस युवती को करीब चार साल पहले एक महिला सांई बाबा के दर्शन कराने के बहाने शिरडी लेकर आई और वहां इसे चाय में कोई नशीली वस्तु पिलाकर बेहोश कर दिया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने को अलवर में पाया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने युवती को बहरोड क्षेत्र के दहमी गांव के बलवान को दो लाख रूपए में बेच दिया। इसके बाद यह युवती लगातार चार साल तक दुष्कर्म एवं मारपीट का शिकार होती रही। गत दिनों युवती भागकर बहरोड थाने पहंुची लेकिन उसे वापस बलवान को सौंप दिया गया।
इसके बाद युवती गत 14 मई को किसी तरह बलवान के घर से निकल गई और मथुरा पहुंच गई और मथुरा में रात हो जाने पर उसे डर लगा और वह वापस अलवर की बस में बैठ गई। बस में उसने सेना के एक जवान को आप बीती सुनाने पर वह उसे अलवर के महिला अल्पावास गृह लेकर आया।
प्रगतिशील महिला समिति की सचिव डा. शचि आर्य ने बताया कि महाराष्ट्र के कॉपर गांव की बाईस वर्षीय इस युवती को करीब चार साल पहले एक महिला सांई बाबा के दर्शन कराने के बहाने शिरडी लेकर आई और वहां इसे चाय में कोई नशीली वस्तु पिलाकर बेहोश कर दिया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने को अलवर में पाया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने युवती को बहरोड क्षेत्र के दहमी गांव के बलवान को दो लाख रूपए में बेच दिया। इसके बाद यह युवती लगातार चार साल तक दुष्कर्म एवं मारपीट का शिकार होती रही। गत दिनों युवती भागकर बहरोड थाने पहंुची लेकिन उसे वापस बलवान को सौंप दिया गया।
इसके बाद युवती गत 14 मई को किसी तरह बलवान के घर से निकल गई और मथुरा पहुंच गई और मथुरा में रात हो जाने पर उसे डर लगा और वह वापस अलवर की बस में बैठ गई। बस में उसने सेना के एक जवान को आप बीती सुनाने पर वह उसे अलवर के महिला अल्पावास गृह लेकर आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें