रविवार, 16 मार्च 2014

होली मनाने को लेकर उत्साहित सीमा प्रहरी



जैसलमेर।वे परिवार से बेहद दूर है, उनकी खुशियो मे शामिल होने से पहले देश की सुरक्षा का ध्यान इन्हे रखना है। वे मन मे तो परिवार व परिचितो के साथ होली खेलने की आरजू रखते हैं, लेकिन अगले ही पल उन्हे सरहद की निगरानी के दायित्व का बोध होता है और वे जुट जाते हैं कर्तव्य पथ पर निर्वहन करने को। 
ऎसे सुरक्षा प्रहरियो को होली पर घर जैसा माहौल देने का प्रयास सीमा सुरक्षा बल की ओर से किया जा रहा है। होली पर्व पर अपने परिवार से सैकड़ो किमी दूर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान, अपने साथियो के साथ खुशियां मनाएंगे। अलग प्रदेश, स्थान, माहौल व भाषा होने के बावजूद सभी जवान एक दूसरे से होली खेलकर पर्व की खुशियां मनाने को लेकर उत्साहित है, वहीं वे विविधता मे एकता का संदेश भी देना चाहते हैं। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर पर्व का लुत्फ नहीं उठा पाते, ऎसे मे सीसुब जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानो व अधिकारियो का सामूहिक रूप से होली पर्व मनाने का प्रयास करता है, ताकि जवानो को यहां परिवार जैसा महसूस हो और घर की कमी नहीं खले। पर्व की खुशियो से उत्साहित गुलाल से होली खेलने के दौरान फिल्मी गीतो पर नाचते भी है और गाते भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें