रविवार, 16 मार्च 2014

श्रीलंकाई बल्लेबाज संगकारा ने की संन्यास की घोषणा

ढाका। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने घोषणा की है कि वह ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार संगकारा ने हालांकि कहा कि वह फ्रेंचाइजी आधारित ट्वेंटी-20 लीग में खेलते रहेंगे। इससे यह तय हो गया है कि वो बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते रहेंगे।

हालांकि आईपीएल के सातवें संस्करण संगकारा नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में वो डेक्कन चार्जस, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तानी कर चुके हैं।

संगकारा ने श्रीलंका के लिए खेले 50 अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में 32.77 की औसत से कुल 1311 रन बनाए हैं। अब तक संगकारा का स्ट्राइक रेट 120 का रहा है।

समाचार पत्र `संडे आइलैंड` ने 36 वर्षीय संगकारा के हवाले से लिख कि निश्चित तौर पर यह मेरा अंतिम ट्वेंटी विश्व कप होगा. मैं इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह दुखद लेकिन सच है।

संगकारा ने आगे कहा कि हालांकि इसके बाद मेरा ट्वेंटी-20 करियर समाप्त नहीं हो रहा क्योंकि मैं फ्रेंचाइजी आधारित ट्वेंटी-20 लीग में खेलता रहूंगा। मेरा मानना है कि जब आपके लिए आगे और विश्व कप खेलने की उम्मीद खत्म हो जाती है आपको युवा खिलाडियों के लिए रास्ता बनाने का काम करना चाहिए।

संगकारा 2009 ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को 2012 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। हालांकि दोनों विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें