रविवार, 16 मार्च 2014

बाड़मेर होलिका दहन हुआ सम्पन। क़ल रंग बरसेंगे

बाड़मेर होलिका दहन हुआ सम्पन। क़ल रंग बरसेंगे 


बाड़मेर होली का पर्व रविवार को उमंग और उल्लास से मनाया गया । चौराहों पर गोधूलीबेला में शाम 6.32 बजे से विभिन मोहल्लो में होलिका दहन किया गया । बाड़मेर शहर में सुभाष चौक ,हनुमान मंदिर ,सहित दो दर्जन से अधिक स्थानो पर होलिका दहन किया गया।  अब सोमवार को धुलंडी पर गुलाबी शहर में प्रेम और स्नेह के रंग बरसेंगे। जाति-वर्ग का भेद भूलकर लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी बांटेंगे। वहीं, सड़कों पर मस्तानों की टोलियां ढोल-नगाड़ों की धुनों पर हुल्लड़ मचाते हुए दिखाई देंगे। घरों में भी पकवानों की खुशबू महकेगी। मंदिरों में लोग ठंडाई का आनंद लेंगे।

भक्तों संग होली खेलेंगे गोविंद

शहर के आराध्य चारभुजा  मंदिर में रविवार को होली के रंग बिखरेंगे। भगवान चारभुजा जी  और राधाजी के हाथ में सोने की पिचकारी होगी। मंदिर जगमोहन से भक्तों पर गुलाल व पिचकारी से रंगों की वर्षा की जाएगी। आज़ाद चौक  स्थित मंदिर मेंं विशेष झांकी सजेगी।

प्रतिपदा से गणगौर पूजन शुरू

अखंड सुहाग की कामना एवं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए महिलाएं व कुंआरी कन्याएं 17 मार्च से पार्वती के स्वरूप गणगौर की पूजा करेगी। इस दिन से महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के साथ-साथ उन्नति की कामना को लेकर शिव के रूप में ईश व माता पार्वती के रूप में गणगौर की पूजा कर 16 दिन तक देवी को मनाएगी। गणगौर का पर्व 2 अप्रेल को मनाया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व 1 अप्रेल को सिंजारा होगा। गणगौर में 16 दिन तक 16 देवियों की पूजा होगी। इस बीच 23 मार्च को रांधापुआ और 24 मार्च को शीतलाष्टमी (बास्योड़ा) का त्योहार मनाया जाएगा। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें