बाड़मेर होलिका दहन हुआ सम्पन। क़ल रंग बरसेंगे
भक्तों संग होली खेलेंगे गोविंद
शहर के आराध्य चारभुजा मंदिर में रविवार को होली के रंग बिखरेंगे। भगवान चारभुजा जी और राधाजी के हाथ में सोने की पिचकारी होगी। मंदिर जगमोहन से भक्तों पर गुलाल व पिचकारी से रंगों की वर्षा की जाएगी। आज़ाद चौक स्थित मंदिर मेंं विशेष झांकी सजेगी।
प्रतिपदा से गणगौर पूजन शुरू
अखंड सुहाग की कामना एवं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए महिलाएं व कुंआरी कन्याएं 17 मार्च से पार्वती के स्वरूप गणगौर की पूजा करेगी। इस दिन से महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के साथ-साथ उन्नति की कामना को लेकर शिव के रूप में ईश व माता पार्वती के रूप में गणगौर की पूजा कर 16 दिन तक देवी को मनाएगी। गणगौर का पर्व 2 अप्रेल को मनाया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व 1 अप्रेल को सिंजारा होगा। गणगौर में 16 दिन तक 16 देवियों की पूजा होगी। इस बीच 23 मार्च को रांधापुआ और 24 मार्च को शीतलाष्टमी (बास्योड़ा) का त्योहार मनाया जाएगा। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें