सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

पिता की अंत्येष्टि के लिए महिपाल को बेल

जयपुर। राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वयोवृद्घ किसान नेता परसराम मदेरणा की अंत्येष्टि 18 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान से होगी। इससे पहले अंत्येष्टि की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ था क्योंकि उनके बड़े पुत्र महिपाल मदेरणा भंवरी मर्डर केस में जेल में बंद हैं।
महिपाल मदेरणा ने पिता की अंत्येष्टि में शरीक होने के लिए सोमवार को अपने वकीलों के जरिए जोधपुर में अंतरिम जमानत के लिए आवेदन पेश किया। कोर्ट ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए दो मार्च तक अपने पैतृक गांव में रहने की अनुमति प्रदान कर दी।

मदेरणा की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए जयपुर के ज्योतिनगर स्थित आवास पर सोमवार दोपहर दो बजे तक रखी जाएगी। दोपहर बाद उनकी देह जोधपुर ले जाए जाने की संभावना है। उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव चाडी (जोधपुर) में 18 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

अंतिम संस्कार में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिया, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल सहित देश और प्रदेश के कई नेता शामिल होंगे। रविवार सुबह यहां जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मदेरणा का निधन हो गया।

नौ बार विधायक रहे

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कई बार मंत्री भी रहे। निधन की खबर लगते ही कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे।

विधानसभा में आज अवकाश

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मदेरणा के निधन पर सोमवार को विधानसभा में अवकाश घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें