वॉशिंगटन। तस्वीर ध्यान से देख लीजिए क्योंकि आपके घर के दरवाजे पर किसी भी वक्त यह खूबसूरत लड़की दस्तक देकर आश्चर्य में डाल सकती है।
आप लोगों से मिलने निकली यह अमरीकी लड़की फ ोटोग्राफर टानिया होलेंडर है जो एक अनोखे मिशन पर निकल चुकी है।
दरअसल टानिया ने ठाना है कि वह अपने सभी फेसबुक फ्र ेड्स से फेस टू फेस मिलना चाहती है, जिसके लिए वह अपने घर से निकल चुकी है।
इस लड़की लोगों की उस बात को चुनौति दी है जिसमें क हा जाता है कि सोशल मीडिया के आने से लोगों को एक दूसरे से फेस टू फेस मिलना जुलना बंद हो गया है। बस, इसी बात को चुनौति देने के लिए यह अपने फेसबुक फ्रे ंड्स से मिलने निकल पड़ी है।
टानिया का कहना है कि फेसबुक पर उसके 626 फ्रेंड हैं जिनसें वह फेस टू फेस मिलेगी और साथ ही में उनकी तस्वीरें भी खींच कर लाएगी।
अपने इस अनोखे मिशन के बार में टानिया ने 2010 में ही फैसला ले लिया था, लेकिन इसें शुरू करते हुए निकल पड़ी है। चाहे इसके दोस्त किसी भी देश में हो यह वहां जाकर उनके मिल रही है।
अपने फेसबुक फ्रेंड्स की जानकारी के लिए टानिया ने एक स्पै्रडशीट बनाकर रखी हुई जिसमें उसके दोस्तों के नाम और पते का जिक्र है कि कौन कहां मिलेगा। अब अगर आप भी इस गौरी मेम के फेसबुक फ्रेड हैं तो तैयार रहे वैलकम कहने के लिए।
आप लोगों से मिलने निकली यह अमरीकी लड़की फ ोटोग्राफर टानिया होलेंडर है जो एक अनोखे मिशन पर निकल चुकी है।
दरअसल टानिया ने ठाना है कि वह अपने सभी फेसबुक फ्र ेड्स से फेस टू फेस मिलना चाहती है, जिसके लिए वह अपने घर से निकल चुकी है।
इस लड़की लोगों की उस बात को चुनौति दी है जिसमें क हा जाता है कि सोशल मीडिया के आने से लोगों को एक दूसरे से फेस टू फेस मिलना जुलना बंद हो गया है। बस, इसी बात को चुनौति देने के लिए यह अपने फेसबुक फ्रे ंड्स से मिलने निकल पड़ी है।
टानिया का कहना है कि फेसबुक पर उसके 626 फ्रेंड हैं जिनसें वह फेस टू फेस मिलेगी और साथ ही में उनकी तस्वीरें भी खींच कर लाएगी।
अपने इस अनोखे मिशन के बार में टानिया ने 2010 में ही फैसला ले लिया था, लेकिन इसें शुरू करते हुए निकल पड़ी है। चाहे इसके दोस्त किसी भी देश में हो यह वहां जाकर उनके मिल रही है।
अपने फेसबुक फ्रेंड्स की जानकारी के लिए टानिया ने एक स्पै्रडशीट बनाकर रखी हुई जिसमें उसके दोस्तों के नाम और पते का जिक्र है कि कौन कहां मिलेगा। अब अगर आप भी इस गौरी मेम के फेसबुक फ्रेड हैं तो तैयार रहे वैलकम कहने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें