रविवार, 16 फ़रवरी 2014

टैलेंट शो के लिए बेच डाला अपने कलेजे के टुकड़े को

बीजिंग। चीन के गुइझाउ प्रांत के एक व्यक्ति ने टैलेंट शो में अपनी गायन प्रतिभा दिखाने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपने बेटे को बेच दिया। टैलेंट शो के लिए बेच डाला अपने कलेजे के टुकड़े को
यहां की एक स्थानीय अदालत ने उसे पांच साल कैद की सजा सुनायी है। पुलिस के अनुसार झाउ ने टेलैंट शो में जाने का खर्च उठाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया। झाउ की पत्नी ने अपने बच्चे के लापता होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी और तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दर्ज शिकायत के मुताबिक झाउ ने गत साल अपने बेटे को 1650 डॉलर में मानव तस्करों को बेच दिया था। मानव तस्करों ने बच्चे को बाद में अधिक कीमत पर बगैर बच्चों वाले दंपती को बेच दिया था। झाउ ने बच्चे को बेचने से मिले पैसों से टैलेंट शो की फीस दी और वहां जाने का खर्च उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें