टैंकर में सांचौर जा रहा लाखों का डोडा-पोस्त बरामद
सांडेराव(पाली). सांडेराव थाना पुलिस ने सीमेंट मिक्सर के टैंकर में भरा हुआ भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपी 71 बोरों में भरा हुआ करीब 14 क्ंिवटल डोडा-पोस्त टैंकर में लेकर सांचोर की तरफ जा रहा था, मगर सांडेराव थाना पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आ गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त बरामद कर टैंकर को भी जब्त कर लिया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसपी जयनारायण शेर के आदेश पर की जा रही विशेष जांच अभियान के तहत सांडेराव थाना परिसर के बाहर नेशनल हाईवे-14 पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह चारण की अगुवाई में नाकाबंदी पर खड़े पुलिस दल ने इस मार्ग से गुजर रहे सीमेंट मिक्सर टैंकर जीजे. 6 वाई 6552 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो सीमेंट मिक्सर में प्लास्टिक के बोरों में अवैध रूप से डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस कार्रवाई को देखकर चालक मेडागांव (चितलवाना) जालोर निवासी मांगीलाल पुत्र रघुनाथ विश्नोई ने पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने का प्रयास किया, मगर पुलिस दल में शामिल एएसआई मूलसिंह, बुद्घाराम, मुख्य आरक्षी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने 71 बोरों में भरा हुआ कुल 14 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही उससे पूछताछ कर इसके सप्लाई होने वाले स्थान व सप्लाई करने वाले तस्कर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एमपी के मंदसौर से लाया जा रहा था मादक पदार्थ : आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि यह डोडा-पोस्त मध्यप्रदेश के मंदसौर से भरकर लाया जा रहा था। इसे सांचोर इलाके के गांवों में डोडा-पोस्त के तस्करों को सप्लाई करना था। पुलिस को पता चला है कि चालक के साथ अन्य आरोपी भी हो सकते हैं, जो संभवत- इस टैंकर के आगे गाड़ी से एस्कोर्टिंग कर रहे थे। इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
तस्करों ने बदल दिया तस्करी का तरीका
आरोपियों ने पुलिस को चौकन्ना होने के बाद अपनी तस्करी का तरीका भी बदल दिया है। पहले आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में ट्रक समेत अन्य वाहनों का उपयोग करते थे। इसके बाद पुलिस की ट्रकों पर बढ़ती नजर को देखते हुए तस्करों ने लग्जरी गाडिय़ों व बोलेरो जीप को इस अवैध कारोबार का जरिया बना लिया था। इसमें भी पुलिस की नजरें पैनी होने तथा ऐसे वाहनों के पकड़े जाने का अधिक खतरा पैदा होने के बाद अब आरोपियों ने ऐसे वाहनों का उपयोग शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। शनिवार को सांडेराव थाना पुलिस की तरफ पकड़े गए सीमेंट मिक्सर टैंकर में आरोपियों ने डोडा भर दिया था, मगर वे बच नहीं पाया। एकबारगी सीमेंट के मिक्सर टैंकर में डोडा-पोस्त की खेप देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें