नागौर। षड़यंत्र रच कर हत्या करने का एक मामला शनिवार को मकराना पुलिस थाने में दर्ज किया गया। मानधनियों की छतरियों के पास निवासरत मोहम्मद सरीन गैसावत ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात पुराने डाक बंगले के पास निवासरत उसके भाई के ससुर आरोपी अब्दुल कय्यूम रांदड़, उसकी पत्नी रूखसाना, उसके पुत्र शाहिद, शफीक अहमद एवं दामाद रियाज के बुलावे एवं पास ही में निवासरत आरोपी रांदड़ की बहन रजिया के कहने पर सरीन अपनी माँ एवं पिता अब्दुल मजीद के साथ रजिया के घर गए थे।
वहां पर आरोपी पूर्व में ही षड़यंत्रपूर्वक एकत्रित थे तथा आरोपी रांदड़ ने उसके पिता मजीद की गरीबी का हवाला देते हुए उसे अपने लड़के शाहरूख से आरोपित रांदड़ की पुत्री को तलाक दिलवाने की मांग की एवं ऎसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस पर मजीद ने तलाक दिलवाने से इनकार किया जिस पर इन आरोपितों ने एकराय होकर उसे थाप-मुक्कों से पीटा एवं जमीन पर गिरा कर सीने पर लातें मारी। इस दौरान शोर-शराबा होने पर एक अन्य व्यक्ति ने उसके माता-पिता को मुल्जिमान के चंगुल से छुड़ाया। मारपीट की घटना में घायल मजीद को निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शनिवार प्रात: शव को अपने कब्जे में लेकर उसका राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया।
सभी आरोपी फरार: मामले के जांच अधिकारी एएसआई भंवरू खां ने बताया कि पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 143, 342 व 302 के तहत दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी परन्तु आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए।
बचपन में हुआ निकाह: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजीद के पुत्र एवं आरोपी रांदड़ की पुत्री का निकाह बचपन में हो रखा है परन्तु गौना अभी तक नहीं हुआ है।
वहां पर आरोपी पूर्व में ही षड़यंत्रपूर्वक एकत्रित थे तथा आरोपी रांदड़ ने उसके पिता मजीद की गरीबी का हवाला देते हुए उसे अपने लड़के शाहरूख से आरोपित रांदड़ की पुत्री को तलाक दिलवाने की मांग की एवं ऎसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस पर मजीद ने तलाक दिलवाने से इनकार किया जिस पर इन आरोपितों ने एकराय होकर उसे थाप-मुक्कों से पीटा एवं जमीन पर गिरा कर सीने पर लातें मारी। इस दौरान शोर-शराबा होने पर एक अन्य व्यक्ति ने उसके माता-पिता को मुल्जिमान के चंगुल से छुड़ाया। मारपीट की घटना में घायल मजीद को निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शनिवार प्रात: शव को अपने कब्जे में लेकर उसका राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया।
सभी आरोपी फरार: मामले के जांच अधिकारी एएसआई भंवरू खां ने बताया कि पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 143, 342 व 302 के तहत दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी परन्तु आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए।
बचपन में हुआ निकाह: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजीद के पुत्र एवं आरोपी रांदड़ की पुत्री का निकाह बचपन में हो रखा है परन्तु गौना अभी तक नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें