रविवार, 26 जनवरी 2014

आप ने बागी विधायक बिन्नी को निकाला

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार रात को लक्ष्मी नगर से अपने बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से निकाल दिया है। आप की अनुशासन समिति ने उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लिया। गौरतलब है कि बिन्नी ने हाल ही मे पार्टी विरोधी बयान दिए थे। आप ने बागी विधायक बिन्नी को निकाला
वहीं, विनोद कुमार बिन्नी सोमवार से दिल्ली सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे। बिन्नी जंतर-मंतर पर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। बिन्नी को पार्टी से निकालने से आप यह संदेश देना चाहती है कि अगर वह अनशन पर बैठते हैं तो पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं होगा।

अनशन में शामिल होने के लिए बिन्नी ने आम लोगों से अपील की है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर वे लोगों को बता रहे हैं कि केजरीवाल सरकार अपने वादें भूल गई है। आप लोगों के साथ धोखा हुआ है। मैं अनशन के माध्यम से आवाज उठाउंगा। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के भी बिल माफ नहीं हुए हैं और न ही बिजली की दरें सस्ती हुई हैं।

बिन्नी की 25 टीमें दिल्ली में काम कर रही हैं जो कि बिन्नी का अनशन में साथ देने की अपील कर रही हैं। बिन्नी ने कहा कि लोग मेरे साथ हैं। वे लोग अनशन में मेरा साथ देंगे। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनशन करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें