बुधवार, 8 जनवरी 2014

मुख्‍यमंत्री ने कैसे ली राज्‍यभर के कलेक्‍टर और एसपी की क्‍लास

जयपुर। दो दिवसीय कलेक्टर और एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने और अधिकारियों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए बधाई दी । मुख्‍यमंत्री ने जिला कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों को सुशासन देने की राज्य सरकार की प्राथमिकता पर कार्य करने, आम जन के अभाव अभियोग सुन कर उनका निराकरण करने तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा तथा मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
तस्‍वीरों में देखें, मुख्‍यमंत्री ने कैसे ली राज्‍यभर के कलेक्‍टर और एसपी की क्‍लास
मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेन्शन हॉल में हो रही इस कांफ्रेंस में सभी मंत्री, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव शामिल हुए।

सबसे पहले बीकानेर और अजमेर संभाग के कलेक्टर सीएम के सामने प्रजेंटेशन देने पहुंचें। बीकानेर और अजमेर संभाग के बाद भरतपुर, जयपुर और कोटा, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कलेक्टरों ने प्रजेंटेशन दिया। देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से कांफ्रेंस में शामिल सभी अफसरों को डिनर दिया जाएगा।

पहले दिन यह एजेंडा

सीएमओ में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, खाद्य सुरक्षा कानून, कौशल विकास की वर्तमान स्थिति और सुधार के कार्यक्रम आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

दूसरे दिन कानून और व्यवस्था पर मंथन

9 जनवरी को प्रथम सत्र में ढाई घंटे तक मुख्यमंत्री एसपी के साथ राज्य में कानून एवं शांति व्यवस्था पर चर्चा करेंगी। इनमें महिलाओं, एससी और एसटी के खिलाफ घटित होने वाले अपराधों और सामान्य अपराध की स्थिति पर चर्चा होगी और इन्हें रोकने के उपायों पर भी विचार होगा।

साथ ही सामुदायिक पुलिस और सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। दूसरे सत्र में भी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर एसपी, कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों के साथ संयुक्त रूप से विचार- विमर्श होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें