बुधवार, 29 जनवरी 2014

बिना आधार कार्ड भी मिलेगी गैस सब्सिडी

नादिकेरी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें भी रसोई गैस में सब्सिडी दी जाएगी। मोइली ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीमकोर्ट केआदेश के अनुसार आधार कार्ड सब्सिडी पाने के लिए आवश्यक नहीं है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी पर सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू इस्तेमाल की एलपीजी में सब्सिडी को व्यवस्थित करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था लेकिन यदि किसी के पास आधार नहीं है तो उसे भी एलपीजी पर सब्सिडी पाने का हक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें