जोधपुर।कांकाणी में काले हरिणों के शिकार के आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान बुधवार को आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में अदालत में पेश होंगे। अदालत ने उन्हें 29 जनवरी को बयान देने के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे।
मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) चन्द्रकला जैन की अदालत में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि में कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हरिणों का शिकार हुआ था। जिसमें सलमान सहित अन्य सिने सितारों को आरोपी बनाया गया था। इस दौरान सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का भी मामला दर्ज किया गया था।
मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) चन्द्रकला जैन की अदालत में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि में कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हरिणों का शिकार हुआ था। जिसमें सलमान सहित अन्य सिने सितारों को आरोपी बनाया गया था। इस दौरान सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का भी मामला दर्ज किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें