रविवार, 12 जनवरी 2014

जेल से स्मगल करवाए स्पर्म और बाप बन गया कैदी

गाजा सिटी। इजरायल में स्मगल का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक जेल में बंद कैदी ने अपने स्पर्म को ही स्मगल करवा कर अपनी पत्नी के पास भेज दिया और एक बच्चे का बाप भी बन गया। इसके लिए उसकी पत्नी ने आईवीएफ तकनीक की मदद ली थी। गाजा पट्टी में यह इस तरह का पहला मामला है। जेल से स्मगल करवाए स्पर्म और बाप बन गया कैदी
इजरायल पोस्ट के मुताबिक हाना अल-जानेन और तामेर की शादी 2006 में हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही तामेर को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था। इजरायली लोगों की हत्या के आरोप में तामेर 12 साल की सजा काट रहे हैं।

हाना ने कई बार जेल प्रशासन से पति से मिलने की इजाजत मांगी, लेकिन सुरक्षा कारणों के आधार पर ठुकरा दी गई। इसके बाद तामेर ने हाना तक अपने स्पर्म पहुंचाने के लिए तस्करी कराई। हाना ने अस्पताल से दिए बयान में कहा कि हमने साबित कर दिया है कि आप किसी से मां बनने का अधिकार नहीं छीन सकते। बच्चे का नाम अल-हसन रखा गया है।

इजरायल गाजा पट्टी के कैदियों को परिजनों से मिलने की इजाजत नहीं देता है। इजरायल की जेलों में ऎसे करीब पांच हजार कैदी हैं। केवल कुछ व्यापारियों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही मिलने की इजाजत दी जाती है।

इजरायल की जेल में बंद कई राजनैतिक कैदियों के वैवाहिक संबंधों की खातिर जेल से बाहर जाने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हाना का कहना है कि बच्चे के जन्म से वह बेहद खुश हैं। गजा शहर के अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हाना ने कहा कि इजरायल सरकार ने उनके जेल जाकर शौहर से मिलने पर पाबंदी लगा रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें