सोमवार, 27 जनवरी 2014

पांचवी की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

जयपुर। बांसवाड़ा में स्थित सरकार के मूक-बधिर छात्रावास में पढ़ने वाली ग्यारह साल की एक बच्ची ने रविवार देर रात सात महीने के एक शिशु को जन्म दिया है।

पेट दर्द की शिकायत के बाद बच्ची को रविवार शाम ही बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोमवार सवेरे बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाना इलाके में मामला भी दर्ज कराया है। कोतवाली के सर्किल अफसर गजेन्द्र सिंह जोधा ने परिजनों और छात्रावास स्टाफ के सामने बच्ची के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस पीडिता के परिजनों के भी बयान दर्ज कर रही है।

मूक-बधिर छात्रावास स्टाफ के अनुसार पीडित छात्रा को पिछले सप्ताह ही उसके परिजनों ने छात्रावास में भर्ती कराया था, उसे पांचवी कक्षा में प्रवेश दिया गया था।

प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उसके परिजन उसे छात्रावास में छोड़ गए थे। रविवार शाम से ही छात्रा की तबीयत खराब थी और देर रात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एंबुलेस में ही प्रसव
तबीयत बिगड़ने पर छात्रावास स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेस से रवाना किया। स्टाफ की एक अध्यापिका भी छात्रा के साथ एंबुलेस में ही थी। अचानक बच्ची के पेट में और तेज दर्द होने लगा और एंबुलेंस में ही शिशु को जन्म दे दिया।

बच्ची की हालत स्थिर

बच्ची को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी तबीयत स्थिर है। बच्ची के सात माह के शिशु को भी अस्पताल में ही मशीन पर रखा गया है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार शिशु बेहद कमजोर हालत में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें