सोमवार, 16 दिसंबर 2013

राठोड तेईस हज़ार से अधिक मतो से विजयी घोषित हुए

/जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को एक और जीत मिली है। चूरू विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के मकबूल मंडेलिया को 23375 वोटों से मात देते हुए विजय हासिल की है।

चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना में भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ शुरूआती रूझानों में ही बढ़त बनाए हुए थे। सुबह 10 बजे पूरे हुए राउंड में राठौड़ अपने निकट प्रतिद्वंदी मकबूल से 13809 वोटों से आगे चल रहे थे।राठोड तेईस हज़ार से अधिक मतो से विजयी घोषित हुए 

रिकॉर्ड 80.22 फीसदी मतदान
उल्लेखनीय है कि चूरू विधानसभा क्षेत्र में 13 दिसम्बर को हुए मतदान में 80.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया। इसी के साथ भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के मकबूल मंडेलिया समेत नौ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया था।

इसलिए हुआ था देर से मतदान
गौरतलब है कि चूरू से बसपा प्रत्याशी रहे जगदीश मेघवाल के निधन के बाद यहां 1 दिसम्बर को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 13 दिसम्बर को यहां मतदान करवाया गया। पूर्व यहां भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने सभा भी की थी।

फर्जी मतदान को लेकर हंगामा भी
चूरू विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान फर्जी मतदान की शिकायतें भी मिली थी। कई मतदान केन्द्रों पर इस बात को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। हालांकि मारपीट से हल्के तनाव को बीएसएफ, पुलिस और आरएससी के जवानों ने समय रहते काबू में कर लिया था।

105 वर्षीय दाखा देवी ने भी दिया वोट

घांघू ग्राम पंचायत के गांव दांदू में बने बूथ पर 105 वर्षीय दाखा देवी ने अपने पोते के साथ बूथ पर आकर मतदान किया और लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। घंटेल में 96 वर्षीय नोपाराम अपने पोतों राजकुमार, मनोज के कंधों का सहारा लेकर वोट के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें