मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

लूट के बाद व्यापारी की हत्या, बेटा घायल

गंगापुरसिटी। गंगापुरसिटी की संजय कॉलोनी में सोमवार रात बदमाशों ने लूट के बाद एक फल व्यापारी की हत्या कर शव को नाली में फेंक दिया। साथ ही उसके पुत्र को घायल कर बदमाश 5100 रूपए लूट ले गए।
कोतवाली के थानाधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि मृतक व्यापारी करौली जिले के सूरौठ निवासी कल्लू (45) पुत्र जीवन है। उन्होंने बताया कि व्यापारी कल्लू अपने पुत्र छिद्दा के साथ फल खरीदने के लिए आगरा-कोटा पैंसेजर ट्रेन से गंगापुरसिटी आया था।

रात के 12.30 बजे ट्रेन से उतरकर कोली पाड़ा स्थित अपने रिश्तेदार के घर सोने जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने फल व्यापारी पिता-पुत्र को पकड़ लिया। इसी दौरान कल्लू की बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर में चोट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सक एसडी शर्मा ने बताया कि मृतक के सिर में धारदार हथियार के चोटों के निशान थे। उन्होंने बताया कि मृतक की श्वांस की नली से कीचड़ निकला था।

आगे-पीछे से घेरकर मारा
मतृक के पुत्र छिद्दा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ फल खरीदने के लिए आया था। ट्रेन से उतरने के बाद रिश्तेदार के घर सोने जा रहे थे।

इसी दौरान संजय कॉलोनी में सेठी हॉस्पिटल के पास चार बदमाशों ने आगे-पीछे से घेर लिया। उनसे रूपए मांगे, जब उन्होंने रूपए देने से मना कर दिया तो पहले उसकी (छिद्दा) की लात-घूसे पिटाई की तथा चाकू हमला कर दिया।

साथ ही जेब से रूपए निकाल लिए। इस पर कल्लू बचाने दौड़ा तो बदमाशों ने उसे छोड़ कल्लू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे डरकर वह चिल्लाने लगा तथा पड़ोस के घरों में आवाज देने गया, लेकिन कोई नहीं जागा।

जब वापस आया तो कल्लू का शव नाली में पड़ा हुआ था तथा जेब से रूपए गायब थे। रात में कल्लू को अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें