मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल-18दिसम्बर 2013

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल-18दिसम्बर 2013

वेतन समझौता तुरन्त करो-बैकिग सुधारों पर रोक लगाओ

आल इणिडया बैंक एम्पालायज एसोसिऐषन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड महेष मिश्रा एवं उपमहा सचिव कामरेड एलएन जालानी से प्राप्त यूनार्इटेड फारम आफ बैक युनियन के आहवान पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बैंको के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वैतन समझौता तुरन्त करने एवं कथित बैकिग सुधारों के नाम पर श्रम संगठनों को तोड़ने के विरोध में आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत जिला बाड़मेर में भी यूनार्इटेड फारम आफ बैंक यूनियन्स द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगें।

जिला सचिव नंद किषोर खिची ने प्रेस विज्ञपित जारी कर बताया कि स्थानीय स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर मुख्य शाखा स्टेषन रोड़ बाड़मेर के सामने प्रात: 10:15 बजे दिनांक 18.दिसम्बर 2013 को नारेबाजी एवं प्रदर्षन कर केन्द्रीय सरकार एवं भारतीय बैंक संघ के विरोध में जुलुस निकालकर अपना रोष व्यक्त करेगें। उपाध्यक्ष स्वरूप दर्इया,सताराम चौधरी, श्यामनदास सिंधी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता खेतसिंह, कोषाध्यक्ष हुकमसिंह चौधरी, आदि ने सयुक्त प्रेस विज्ञपित जारी कर अवगत कराया कि विभिन्न बैंको एवं शाखाओं के कर्मचारी प्रात: 10:15 बजे से इस राष्ट्रीय आहवान को सफल बनाने में एकजुट रहेगें। इस दौरान विभिन्न ग्रामीण बैंकों के अधिकारी कर्मचारी भी हड़ताल में सरीक होगे। सचिव नन्दकिषोर खिची, खेताराम,कालूराम, लूणकरण परमार, आदि ने जिले बाड़मेर की समस्त शाखाओं में पूर्णतया हड़ताल की सूचनाएं प्रेषित की है। इस राष्ट्रव्यपी हड़ताल के तहत रोकड़ लेन-देन के साथ-साथ जिले में समाषोधन (किलयरिंग)कार्य बंद रहेगा जिससे करोड़ा का लेन-देन बाधित रहेगा, निजी बैंक हड़ताल से पृथक रहेगें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें