सोमवार, 4 नवंबर 2013

मोदी की रैली: पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी हमला होने की आशंका व्यक्त की गई है।
इस बार आईबी को एक जानकारी मिली है, जिसमें खबर है कि मोदी की रैली में आतंकी, धमाका करने की योजना बना रहे हैं। इस खबर के बाद आईबी ने पंजाब पुलिस को एलर्ट कर दिया है।

आतंकी पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं। धमाका में सिख कट्टरपंथियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, आईबी ने इसकी भी आशंका जारी की है। इस खबर के बाद मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। मोदी को अब एलपीजी जैसी सुरक्षा दी जाएगी।

इससे पहले नरेंद्र मोदी की पटना में संपन्न हुई हुंकार रैली के दौरान आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था, जिसमें छ: लोगों की मौत हो गई थी। धमाके के बाद आईबी को खबर मिल रही है कि नरेंद्र मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें