मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी हुआ फरार, कबूली वारदात

सादुलपुर।गांव खुड्डी के निकट खेत में बने कुंड के पास शनिवार रात प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या करने की आरोपित पत्नी गांव चेलाणा बास निवासी सुनीता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन प्रेमी फरार हो गया।पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी हुआ फरार, कबूली वारदात

पुलिस के अनुसार आरोपित सुनीता ने पूछताछ में शनिवार रात अपने प्रेमी गांव खुड्डी निवासी रमेश के साथ मिलकर पति रामदयाल की हत्या करना स्वीकार किया। रामदयाल के आदतन शराबी होने से आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था। शनिवार रात करीब दस बजे सुनीता पति रामदयाल को किसी काम के बहाने से खुड्डी गांव के निकट खेत में लेकर गई। जहां प्रेमी रमेश पहले से ही वहां मौजूद था।


सुनीता की मौजूदगी में रमेश व रामदयाल ने वहां शराब पी। बातों-बातों में प्रेमी रमेश सुनीता के पति से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते सुनीता व प्रेमी रमेश ने रामदयाल पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे रामदयाल बेहोश हो गया। सुनीता पति को बेहोशी की हालत में छोड़कर गांव चेलाणा बास स्थित घर आ गई। रमेश बेहोश रामदयाल को कंधे पर लादकर सड़क पर पटक फरार हो गया। रात को रामदयाल की मौत हो गई।

मोबाइल से बनाई हत्या की योजना

पुलिस के अनुसार आरोपित महिला सुनीता ने शनिवार दिन में प्रेमी रमेश से मोबाइल पर बातचीत कर पति की हत्या की योजना बनाई। सुनीता ने हत्या को अंजाम देने के लिए रमेश को अपने घर बुलाया लेकिन रमेश ने घर आने से मना कर दिया।


इसके बाद योजना के अनुसार सुनीता पति रामदयाल को काम का बहाना कर अपने साथ गांव खुड्डी के निकट खेत में ले गई जहां दोनों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर पति को लाठियों से पीट-पीटकर बेहोश करने के बाद सुनीता घबराई हुई घर लौटी और सुबह पति की मौत होने की पुष्टि करने के बाद ही उसने घर आकर परिजनों को रामदयाल का शव सड़क पर पड़ा होने की सूचना दी।

युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

सुजानगढ़. कस्बे के एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली एक विवाहिता ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार हनुमान धोरा निवास मुकेश कुमार सोमवार सुबह बाजार से घर लौटा तो पत्नी समता का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया।परिजन समता को फंदे से उतार कर राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई राजलदेसर निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि समता की शादी वर्ष 2000 में जालौर निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी। राजलदेसर निवासी समता व उसकी तीन बहनें परिवार सहित सुजानगढ़ में ही अलग-अलग रहती है।

यूं हुआ हादसे का खुलासा

राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर शव जबरन ले गए। इस पर चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतका के घर पहुंची तथा परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा। पीहर एवं ससुराल पक्ष के लोगो ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया लेकिन पुलिस के दबाव पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाना पड़ा।


मौत पर बना है संदेह परिजनों की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि मृतका ने किस समय और क्यों आत्महत्या की। घटना के समय घर पर कौन कौन था। इस संबंध में डा. दिलीप सोनी का कहना है कि सरिता को जब अस्पताल लाया गया तब उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन जबरन शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें