मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

मिनी स्कर्ट पर पाबंदी लगाई तो हुए न्यूड

मिनी स्कर्ट पर पाबंदी लगाई तो हुए न्यूड

वुडापेस्ट। दक्षिण हंगरी की यूनिवर्सिटी ने मिनी स्कर्ट पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी। कॉलेज प्रशासन द्वारा लगाई गई ये पाबंदी से स्टूडेंट्स को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने इस के विरोध प्रदर्शन के लिए न्यूड हो गए। कॉलेज प्रशासन ने 1 अक्टूबर को छात्रों के मिनी स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी।

नया ड्रेस कोड कक्षा और परीक्षाओं के मद्देनजर दक्षिण हंगरी की कापोसवार यूनिवर्सिटी के प्रमुख फेरेंक श्वाई ने लागू किया। नियमों के विरोध में दस छात्र-छात्राएं क्लास मे टॉपलेस हो कर बैठ गई।

नए कोड के अनुसार छात्राओं को लंबे स्कर्ट या लंबे मोजों के साथ ब्लाउज और जैकेट पहनने होंगे जबकि उन्हें गहरे खुले गले के परिधानों, गहरे मेकअप और अनावश्यक फैशन सामग्रियों से बचना होगा।

बिखरे बालों और नाखूनों पर भी रोक लगा दिया गया। छात्रों ने इन रूढिवादी नियमों पर एतराज करने के साथ शिकायत की कि यूनिवर्सिटी गर्मियों के लिए नियम बनाने में नाकाम रही है। क्लास में अंडरवियर विरोध जताने से पहले इन छात्र-छात्राओं ने पूरे कपड़ों में एक ग्रुप फोटो भी खिंचाई।

जब कॉलेज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने विरोध की बात से इंकार करते हुए कहा कि क्लास में गर्मी बहुत थी जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने ऎसा किया। हलांकि इस विरोध को देखते हुए कॉलेज अपने फैसले पर दुबारा से विचार करने लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें