रविवार, 20 अक्तूबर 2013

बाड़मेर में डेंगू के दो मामले एक चिकित्सक पुत्री

बाड़मेर में डेंगू के दो मामले एक चिकित्सक पुत्री 

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डेंगू का कहर शुरू हो गया। बाड़मेर के एक निजी चिकित्सालय में डेंगू के दो मरीज भर्ती हें जिसमे एक चिकित्सक की पुत्री हें ,लम्बे समय से चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग वायरस जनित बीमारी डेंगू पर अंकुश के तमाम दावे निराधार साबित हो रहे हें। पूर्व में बालोतरा , सिवाना जसोल में डेंगू के मरीज बड़ी तादाद में सामने आये थे । कई अभी भी पीड़ित हें। मगर जिला मुख्यालय पर डेंगू के मामले सामने आने के बावजूद विभाग उस पर पर्दा डाल नकारता रहा। बाड़मेर शहर स्थित सागर हॉस्पिटल में डेंगू के दो मरीज अपना उपचार करा रहे हें जिनमे एक चिकित्सक डॉ भानु प्रकाश बंसल की पुत्री हें। बाड़मेर शहर के यह दो प्रमाणित डेंगू केस हें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें