स्वास्थ्य अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
-आकसिमक निरीक्षण के दौरान अनुपसिथत मिले कार्मिकों पर होगी कार्रवार्इ
बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ और आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया। वहीं अनुपसिथत मिले कार्मिकों की सूची तैयार की गर्इ, जिन्हें मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भी कार्मिक यदि अनुपसिथत मिला या किसी भी तरह से कार्यों में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवार्इ कर उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि सीएमएचओ व आरसीएचओ आगामी दिनों में भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण करेंगे ताकि कार्मिकों का स्वास्थ्य केंद्रों पर ठहराव सुनिशिचत हो सके और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मंगलवार को सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने सिणधरी ब्लाक की शिवकर पीएचसी का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं लेब व्यवस्थाओं व संस्थागत प्रसव के लिए संबंधित कार्मिकों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महावीर नगर राजकीय डिस्पेंसरी का भी आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ के निर्देशन पर मंगलवार को ही आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री ने भाड़खा पीएचसी का निरीक्षण किया, जहां आयुष चिकित्सक टीकाराम 17 सितंबर से अनुपसिथत मिले। हरसाणी पीएचसी पर सूचना सहायक मक्खन पांच अक्टूबर से अनुपसिथ मिला। पीएससी गागरिया पर कंम्पूटर आपरेटर अली मोहम्मद व लेब क्लीनर उम्मेदसिंह अनुपसिथत मिले। यहां पांच कार्मिकों के उपसिथति रजिस्टर में हस्ताक्षर किए हुए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान सभी अनुपसिथत मिले। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर में निरीक्षण के दौरान मेडिकल आफिसर डा. रविंद्र सिंह, मेल नर्स गणेश चौधरी, एलटी विमल कुमार, डाटा आपरेटर सुमेरदान, लालसिंह, राधेश्याम, वाहन चालक चुन्नी लाल, लेब सहायक मनोज कुमार व आर्इसीटीसी काउंसलर र्इशाक खान अनुपसिथत मिले। आरसीएचओ डा. खत्री ने शिव एवं गडरारोड़ केंद्रों पर मासिक बैठकों के दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवार कल्याण व अन्य लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कुछ एएनएम अनुपसिथत पार्इ गर्इं। इन सभी एएनएम का एक दिन का वेतन रोकने के लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया, साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां करें और मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें।
-आकसिमक निरीक्षण के दौरान अनुपसिथत मिले कार्मिकों पर होगी कार्रवार्इ
बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिश्नोर्इ और आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया। वहीं अनुपसिथत मिले कार्मिकों की सूची तैयार की गर्इ, जिन्हें मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भी कार्मिक यदि अनुपसिथत मिला या किसी भी तरह से कार्यों में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवार्इ कर उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ ने बताया कि सीएमएचओ व आरसीएचओ आगामी दिनों में भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण करेंगे ताकि कार्मिकों का स्वास्थ्य केंद्रों पर ठहराव सुनिशिचत हो सके और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मंगलवार को सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने सिणधरी ब्लाक की शिवकर पीएचसी का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं लेब व्यवस्थाओं व संस्थागत प्रसव के लिए संबंधित कार्मिकों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महावीर नगर राजकीय डिस्पेंसरी का भी आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं। सीएमएचओ डा. बिश्नोर्इ के निर्देशन पर मंगलवार को ही आरसीएचओ डा. खुशवंत खत्री ने भाड़खा पीएचसी का निरीक्षण किया, जहां आयुष चिकित्सक टीकाराम 17 सितंबर से अनुपसिथत मिले। हरसाणी पीएचसी पर सूचना सहायक मक्खन पांच अक्टूबर से अनुपसिथ मिला। पीएससी गागरिया पर कंम्पूटर आपरेटर अली मोहम्मद व लेब क्लीनर उम्मेदसिंह अनुपसिथत मिले। यहां पांच कार्मिकों के उपसिथति रजिस्टर में हस्ताक्षर किए हुए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान सभी अनुपसिथत मिले। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर में निरीक्षण के दौरान मेडिकल आफिसर डा. रविंद्र सिंह, मेल नर्स गणेश चौधरी, एलटी विमल कुमार, डाटा आपरेटर सुमेरदान, लालसिंह, राधेश्याम, वाहन चालक चुन्नी लाल, लेब सहायक मनोज कुमार व आर्इसीटीसी काउंसलर र्इशाक खान अनुपसिथत मिले। आरसीएचओ डा. खत्री ने शिव एवं गडरारोड़ केंद्रों पर मासिक बैठकों के दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवार कल्याण व अन्य लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कुछ एएनएम अनुपसिथत पार्इ गर्इं। इन सभी एएनएम का एक दिन का वेतन रोकने के लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया, साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां करें और मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें