रविवार, 6 अक्टूबर 2013

नमो चाय के बाद अब मोदी टैटू और मोदी कुर्ता



अहमदाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। मोदी पूरे देश में इतने पोपुलर हो गए हैं कि उन्हे अब एक ब्रांड बनाकर पेश किए जाने लगा है। कुछ दिन पहले पटना में जहां चाय की दुकानों के नाम नमो टी स्टॉल कर दिया गया था वहीं अब मोदी कुर्ता और मोदी टैटू बाजार में उतारे गए हैं। नवरात्र में मोदी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। एक अंग्रेजी पत्रिका की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट में मोदी टैटू ही नहीं मोदी कुर्ता, मोदी सूट और मोदी साडियां छाई हुई हैं।
नमो चाय के बाद अब मोदी टैटू और मोदी कुर्ता
मोदी ने फैशन को किया अपडेट

फैशन एक ऎसी चीज है, जो हर वक्त अपडेट होती रहती है, लेकिन इस बार फैशन ने खुद को अपडेट करने के लिए मोदी का सहारा लिया है। गुजरात में फैशन की बात करें तो यहां मोदी ही छाए हुए हैं। यूथ इन दिनों अपने फेवरेट पॉलिटिकल लीडर मोदी का टैटू लगाकर गरबा में धूम मचा रहे हैं। यानी भाजपा के पोस्टरों के बाद अब मोदी यूथ की बाहों और पीठ पर भी टैटू के रूप में छाए हुए हैं। अहमदाबाद के एक टैटू आर्टिस्ट ने मोदी के करीब तीस हजार से ज्यादा टैटू तैयार किए हैं, जिन्हें वे गरबा प्रोग्राम के दौरान लोगों के बीच रख रहे हैं। वहीं यूथ भी इस नई स्टाइल से अपने पॉलिटिकल लीडर को सर्पोट कर काफी एक्साइटेड है।

चलिए अब गुजरात से निकल कर मायानगरी यानी मुंबई चलते हैं। यहां भी मोदी-मोदी ही छाया हुआ है। मुंबई के घाटकोपर के टैटू आर्टिस्ट ने तो मोदी का परमानेंट टैटू फ्री ऑफ कॉस्ट बनाने का एलान किया है। उनकी मानें तो अब तक उन्हें दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू से 15 से ज्यादा एंट्रीज भी मिल गई हैं। उनका कहना है कि वे अपने फेवरेट लीडर को सपोर्ट करने के लिए यह सब कर रहे हैं।
नमो चाय के बाद अब मोदी टैटू और मोदी कुर्ता


मार्केट में छाया मोदी कुर्ता

इस नवरात्र गुजरात के मार्केट में मोदी आपको 20 कलर्स और 12 स्टाइल में मिलेंगे। यहां हम मोदी कुर्ता की बात कर रहे हैं। मार्केट में हाफ स्लीव्स, बॉटम-अप और स्टैंडिंग कॉलर वैरायटी में मोदी अपने रंग बिखेर रहे हैं। मोदी कुर्ता बनाने वाली जेडे ब्लू कंपनी के 18 आउटलेट्स पर आपको मोदी कुर्ता आसानी से मिल जाएंगे। उधर, सूरत के साड़ी मार्केट ने भी खुद को प्रमोट करने के लिए मोदी का सहारा लिया है। यहां मिल रही साडियों पर स्पेशल स्लोगन भी लिखे हुए, जैसे "मोदी लाओ-देश बचाओ"। इतना ही नहीं कैरी बैग्स पर भी मोदी ही हैं। कैरी बैग्स पर "वोट मोदी-सेव नेशन" जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें