नई दिल्ली/पटना। इंडियन मुजाहिद्दीन के मास्टरमाइंड आतंकवादी यासीन भटकल ने एनआईए को पूछताछ में बताया कि भारत की दस बड़ी हस्तियां आईएम के निशाने पर हैं, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे पहला नंबर है। दूसरा निशाना वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी।
भटकल ने एनआईए को इस गेमप्लान का खुलासा करते हुए बताया कि इस काम को अंजाम देने के लिए हमें बाहर के आतंकी संगठनों से पूरी मदद भी मिल रही है, जिसमें नए आतंकी भी तैयार किए जा रहे हैं। मुंबई में 26/11 धमाकों के बाद आईएम को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए विदेशी फंड मिलना जारी है ।
गौरतलब है कि बिहार से सटी नेपाल सीमा से अब्दुल करीम टुंडा के बाद यासीन भटकल को गिरफ्तार किया गया था।
तहसीन के पिता से पूछताछ
भटकल से एनआईए की गहन पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे हैं। भटकल के साथी आतंकवादी तहसीन इलियास उर्फ मोनू की खोज में एनआईए की टीम सोमवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के मनियापुर गांव गई, तहसीन के पिता वसीम अख्तर से भी पूछताछ की गई।
भटकल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एनआईए को बताया कि तेहसीन(मोनू) ने पाकिस्तान में विशेष प्रशिक्षण लिया और 2010 में चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट में भी इसका हाथ था, तहसीन इन दिनों आईएम के विशेष मॉडयूल का संचालन कर रहा है।
निशाने पर लोकसभा चुनाव
इंडियन मुजाहिद्दीन की नई रणनीति के बारे में आतंकी यासीन भटकल ने एनआईए को बताया कि प्लान में सफल नहीं होने की वजह से हम दुखी हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में 10 बड़े नेताओं को निशाना बनाने के लिए आतंकियों की नई टीम तैयार की जा रही है।
भटकल ने एनआईए को इस गेमप्लान का खुलासा करते हुए बताया कि इस काम को अंजाम देने के लिए हमें बाहर के आतंकी संगठनों से पूरी मदद भी मिल रही है, जिसमें नए आतंकी भी तैयार किए जा रहे हैं। मुंबई में 26/11 धमाकों के बाद आईएम को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए विदेशी फंड मिलना जारी है ।
गौरतलब है कि बिहार से सटी नेपाल सीमा से अब्दुल करीम टुंडा के बाद यासीन भटकल को गिरफ्तार किया गया था।
तहसीन के पिता से पूछताछ
भटकल से एनआईए की गहन पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे हैं। भटकल के साथी आतंकवादी तहसीन इलियास उर्फ मोनू की खोज में एनआईए की टीम सोमवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के मनियापुर गांव गई, तहसीन के पिता वसीम अख्तर से भी पूछताछ की गई।
भटकल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एनआईए को बताया कि तेहसीन(मोनू) ने पाकिस्तान में विशेष प्रशिक्षण लिया और 2010 में चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट में भी इसका हाथ था, तहसीन इन दिनों आईएम के विशेष मॉडयूल का संचालन कर रहा है।
निशाने पर लोकसभा चुनाव
इंडियन मुजाहिद्दीन की नई रणनीति के बारे में आतंकी यासीन भटकल ने एनआईए को बताया कि प्लान में सफल नहीं होने की वजह से हम दुखी हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में 10 बड़े नेताओं को निशाना बनाने के लिए आतंकियों की नई टीम तैयार की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें