रविवार, 29 सितंबर 2013

राजस्थानी के बाईस व्याख्याताओ की भर्ती निकली सरकार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

राजस्थानी के बाईस व्याख्याताओ की भर्ती निकली सरकार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के बेनर तले गत माह राज्य सरकार को जिला कलेक्टर बाड़मेर के माध्यम से ज्ञापन भेज राज्य में राजस्थानी भाषा के रिक्त पड़े पचास पदों पर भर्ती की मांग की थी जिस पर राज्य सरकार ने मांगो पर सकराताक्मक कार्यव्वाही करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम में राज्य में राजस्थानी भाषा के बाईस व्याख्याताओ के रिक्त पदों पर भर्ती निकाल दी हें। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा समिति राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के साथ साथ राजस्थानी के विकास के लिए निरंतर अभियान चला रही हें जिसका फायदा राजस्थानी भाषा प्रेमियों को मिल रहा हें ,उन्होंने समिति की मांगो पर सरकार द्वारा सकारात्मक रुख अपना भर्तियाँ निकलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें