बुधवार, 4 सितंबर 2013

असमां की भारत में हत्या कराना चाहता था पाक



लाहौर। पाकिस्तान की मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता असमां जहांगीर हमेशा से कहती रही हैं कि उन्हें देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जान का खतरा है। अब इस मामले में अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने खुलासा किया है कि पाक सुरक्षा एजेंसियां असमां की हत्या भारत में करवाने की साजिश रच रही थीं।
असमां की भारत में हत्या कराना चाहता था पाक






उनकी कोशिश थी कि भारत में ही असमां पर आतंकी हमला करवाया जाए। वाशिंगटन पोस्ट ने खुलासा सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर किया है। असमां पर हमले से पहले ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई थी और साजिश विफल कर दी गई।




अखबार की इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं है कि कौन लोग इस साजिश को अंजाम देना चाहते थे लेकिन उसने ये साफ तौर पर कहा है कि असमां की हत्या की साजिश को हर कीमत पर अंजाम दिया जाना था।










पाक में मुंबई हमले की सुनवाई स्थगित







पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई एक बार फिर स्थगित हो गई है। इस बार कारण दिया गया कि सात सितंबर को न्यायिक आयोग की भारत रवानगी संबंधी अधिसूचना अभी तक तक न्याय मंत्रालय से जारी नहीं हो पाई है। सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक एम अजर चौधरी ने अदालत को बताया कि अधिसूचना बुधवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दी जाएगी। इस पर,न्यायाधीश अतीकुर रहमान ने सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया।










पैगंबर बताने पर महिला गिरफ्तार







पाकिस्तान के लाहौर में खुद को पैगंबर बताने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी देश के ईश निंदा कानून के तहत की है। महिला का नाम सलमा फातिमा है और उसने क्षेत्र में ईश निंदा संबंधी पर्चे बांटे थे। इस पर्चे में उसने ईश निंदात्मक टिप्पणी भी की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके घर को घेर लिया था। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। एक स्थानीय धार्मिक नेता की शिकायत पर फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें