व्याख्याताओं का अनशन जारी
बाड़मेर। दो सूत्री मांगो को लेकर व्याख्याताओं का अनशन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। व्यख्याता संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष ममलाराम चौधरी ने बताया कि भटनागर कमेटी और मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की रिर्पोट के बावजूद व्याख्याताओं की वाजिब मांगो को न माने जाने के कारण राज्य के सभी व्याख्याताओं ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में गत 12 अगस्त को जयपुर में महारैली निकालकर व्याख्याता संघ रेसला की एकता का परिचय देकर समान वेतनमान एवं पदोन्नति में व्याख्याता एवं प्रधानाध्यापक का 67.33 प्रतिशत लागू करने हेु सरकार को 7 दिन मे मंत्रिमण्डलीय समिति की रिर्पोट को लागू करने का अल्टीमेंटम दिया गया। लेकिन इसके बावजूद सरकार ने आज तक किसी प्रकार के आदेश नही कियें। जिसको लेकर सरकार की हठधर्मिता से मजबूर होकर अपनी मांगो के लिए 27 अगस्त से व्याख्याताओं ने जयपुर में आरमण अनशन प्रारम्भ किया जो आज सातवें दिन भी जारी हैं एवं मांगे न माने जाने तक जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष चौधरी ने व्याख्याताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल समाधान करने का आग्रह किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें