6 लाख की इनकम वाले अमीरों को ही मिलेगा लोन
मुंबई। एसबीआई अब उन्हीं लोगों को कार खरीदने के लिए लोन देगा जिनकी सालाना इनकम 6 लाख रूपए होगी। एसबीआई ने बढ़ती महंगाई के कारण पात्रता नियमों को कड़ा किया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत के कारण बैंक लोन देने में काफी सावधानी बरत रहा है।
एक बैंक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल की कीमत, मैंटेनेंस,बीमा और अन्य कोस्ट के कारण हमारा मानना है कि कार खरीदने की योजना बनाने वाले परिवार की मासिक इनकम 50 हजार रूपए होनी चाहिए। बैंक ने व्हीकल कोस्ट का 0.51 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलना भी शुरू कर दिया है। बैंकर्स का कहना है कि अर्थव्यवस्था में मंदी के दौरान पात्रता नियमों को कड़ा करना स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है।
सूत्रों के मुताबिक बैंक ने अपनी शाखाओं को कहा है कि वे एक करोड़ से ऊपर वाले व्हीकल लोन न दें क्योंकि जिन लोगों ने ऊंचे दाम वाली कारें खरीदने के लिए लोन लिया था वे अभी तक चुका नहीं पाए हैं। हालांकि मुंबई के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि डिफॉल्ट्स के कारण कार लोन के पात्रता नियमों को कड़ा किया गया है। सीबीआई का कार लोन देश में सबसे सस्ता है। वह 10.45 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन मुहैया कराता है।
एक बैंक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल की कीमत, मैंटेनेंस,बीमा और अन्य कोस्ट के कारण हमारा मानना है कि कार खरीदने की योजना बनाने वाले परिवार की मासिक इनकम 50 हजार रूपए होनी चाहिए। बैंक ने व्हीकल कोस्ट का 0.51 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलना भी शुरू कर दिया है। बैंकर्स का कहना है कि अर्थव्यवस्था में मंदी के दौरान पात्रता नियमों को कड़ा करना स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है।
सूत्रों के मुताबिक बैंक ने अपनी शाखाओं को कहा है कि वे एक करोड़ से ऊपर वाले व्हीकल लोन न दें क्योंकि जिन लोगों ने ऊंचे दाम वाली कारें खरीदने के लिए लोन लिया था वे अभी तक चुका नहीं पाए हैं। हालांकि मुंबई के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि डिफॉल्ट्स के कारण कार लोन के पात्रता नियमों को कड़ा किया गया है। सीबीआई का कार लोन देश में सबसे सस्ता है। वह 10.45 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन मुहैया कराता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें