मंगलवार, 17 सितंबर 2013

बाड़मेर सभापति पर मनमानी और द्वेषपूर्ण कार्यप्रणाली का कांग्रेस की पार्षद ने लगाया आरोप

बाड़मेर सभापति पर मनमानी और द्वेषपूर्ण कार्यप्रणाली का 

कांग्रेस की पार्षद ने लगाया आरोप 


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर की सभापति श्रीमती उषा जैन की मनमानी तथा द्वेषपूर्ण कार्यप्रणाली के चलते आमजन त्रष्ट हो रहा है साथ ही आमजन के मूलभूत विकास कार्यो पर अघोषित रोक लग जाने से कार्य नहीं हो रहे है | सभापति द्वारा कच्ची बस्ती के पट्टो तथा नियमन में जानबूझ कर स्थिलता बरती जा रही है जबकि भूमाफिया के पट्टो का वितरण नियमित किया जा रहा है |यह बात कांग्रेस वार्ड पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को भेजे ज्ञापन में कही। उन्होंने लिखा हें की  सभापति द्वारा नियमानुसार कोई भी बैठक तीन माह में आहुत करने की बजाय छह छह माह में की जा रही है जिसके कारण पार्षद अपने वार्डो की समस्यओं को नही रख पाते हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागु करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी सुचना समय पर नहीं दी | इस महत्वकांक्षी योजना का वार्डों में क्रियान्वन केसे होगा इसकी जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई | शहर भर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है जबकि इस वक्त अतिरिक्त सफाई कर्मी कार्य कर रहे है | आवारा पशु खुले आम शहर में घूम रहे है दो तीन बड़े हादसे हो गये है फिर भी नगर परिषद् की आँखे नहीं खुली है| जिससे आमजन परेशान हो रहा है | सभापति द्वारा जानबूझ कर कांग्रेस पार्षदों की अनदेखी कर  पार्षद द्वारा दिए गये विकास प्रस्तावों पर लम्बे समय से कोई कार्यवाही नही हो रही है आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है अतः आप से निवेदन है की उपरोक्त लिखित समस्याओ का शीघ्र निवारण करावे | समस्याओ का समाधान नही हुआ तो मुझे मज़बूरी में धरने पर बैठना पड़ेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें