रामदेवरा मेले में डीएफपी का दस दिवसीय प्रचार अभियान कल से
बाड़मेर। रामदेवरा मेले में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर इकाईयों द्वारा 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दस दिवसीय प्रचार अभियान की शुरूआत कल से की जाएगी। प्रचार अभियान के दौरान करीब 300 से अधिक प्रतियोगिताएं चित्र प्रदर्शनी, फिल्म-शो, 30 से अधिक गीत एवं नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय राजस्थान की संयुक्त निदेशक ऋतु शुक्ला द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की बाड़मेर इकाई के नरेन्द्र कुमार को दस दिवसीय प्रचार अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामदेवरा मेले में राजस्थान सहित देश के विभिन्न कोनों से लाखों श्रद्धालु आते है, इस लिहाज से यह मेला केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण है। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना एवं लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने यथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम,राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव, सूचना का अधिकार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं मनरेगा जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
नरेन्द्र कुमार ने बताया कि दस दिवसीय प्रचार अभियान के दौरान गीत, नाटक, चित्र प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं के द्वारा मनोरंजक गतिविधियों के जरिए रोचकपूर्ण तरीके से लागों में सरकार के श्रेष्ठ कार्यक्रमों का संदेश दिया जाएगा। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर इकाई का नेतृत्व नरेश कुमार और बीकानेर इकाई का नेतृत्व थानाराम करेंगे। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन में स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत का सहयोग लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें