मंगलवार, 24 सितंबर 2013

मधुमय नि;शुल्क जांच योजना जांच योजना का शुभारम्भ


मधुमय नि;शुल्क जांच योजना जांच योजना का शुभारम्भ


जैसलमेर , 24 सितम्बर 2013 । एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एन.आर.नायक के निर्देषन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट परिसर में एनसीडी पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ डा.विरेन्द्र शेखावत वरिष्ठ क्षैत्रीय निदेषक राजस्थान जयपुर द्वारा सांग सिंह, समाज सेवी देवीकोट की तथा डा.राजेन्द्र पालीवाल द्वारा पारसमल जैन के रक्त की स्ट्रीप लेकर ग्लूको मीटर के द्वारा ब्लड शुगर की जाच कर किया गया। इस अवसर पर देवीकोट के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी , पै्रस प्रतिनिधि एवं विधालयी छात्र भी उपसिथत थे । कार्यक्रम के प्रति आमजन का विशेष कर विधालयी छात्रो का उत्साह देखा गया । देवीकोट में आयोजित एनसीडी पखवाडे के शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर डा.शेखावत ने सर्वप्रथम नोन कम्यूनिकेबल डिजिज (एनसीडी)के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर आमजन को वर्तमान में बढ रहे मधुमेह, उच्च रक्त चाप, âदय रोग एवं कैंसर के प्रति सजग होकर रोगो के नियंत्रण में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही उन्होने इन रोगों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी जिसमें तम्बाकू एवं सिगरेट का सेवन न करने की सलाह दी । उन्होने बताया कि आज दिनांक से आयोजित हो रहे एनसीडी पखवाडे में जिले की सम्पूर्ण चिकित्सा संस्थानों पर वृहद स्तर पर रक्त की स्ट्रीप लेकर ग्लूको मीटर के द्वारा ब्लड शुगर की जाच की जायेगी। अभियान अन्तर्गत इसके अतिरिक्त रक्त चाप, âदय रोग, कैंसर, पक्षाधात तथा अन्य सभी असंक्रामक रूप से संचारित रोगों की स्क्रीनिंग जाच कर चिकित्सक द्वारा आवश्यक परामर्ष एवं उपचार दिया जायेगा। यह जाच किसी भी आयु वर्ग में करार्इ जा सकती है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिष शर्मा सहायक निदेषक ने कहा कि एनसीडी पखवाडे के अन्तर्गत सधन अभियान चलाकर कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने हेतु धर धर आर्इर्इसी करवाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभानिवत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डा.बी.पी.सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी एनसीडी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम पूर्व से ही सम्पूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। जिसे गति देने के लिए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में ग्लूको स्ट्रीप , लान्सैट एवं ग्लूको मीटर उपलब्ध करवा दिये गये है। 




डा.सिंह ने भी आमजन को कार्यक्रम के सफल कि्रयान्वयन में सहयोग देने की बात कही । अन्त में डा.पालीवाल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी देवीकोट ने कार्यक्रम के सफल कि्रयान्वयन में स्थानीय चिकित्सालय के डा.मनोज यादव सहित समस्त पैरा मेडिकल कार्मिको के सहयोग की सराहना करते हुए उपसिथत अधिकारियो, प्रैस प्रतिनिधियों , समाज सेवियो एवं आमजन का आभार प्रदर्षित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें