रविवार, 11 अगस्त 2013

प्रेमी से उजड़वाया सुहाग



सेन्दड़ा (पाली)। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर कुरातिया सरहद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या के मामले का राजफाश करने के साथ ही मामले में मृतक की पत्नी सहित दो आरोपितों को गिर?तार किया है। अवैध स?बन्धों के चलते की गई युवक की हत्या के मामले में दो विघि उल्लंघनकर्ताओं को पुलिस संरक्षण में लिया गया है और एक आरोपित अभी फ रार है।



थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई के अनुसार रामदेवरा पैदल जा रहे लाणदी मसूदा निवासी सुरेशसिंह रावत की हत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी सुनीतादेवी से पूछताछ की गई तो उसने राणीसागर खरवा ब्यावर निवासी 20 वर्षीय मंगलसिंह पुत्र बुद्धासिंह व उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करना कबूल किया।

इस पर पुलिस ने सुनीता, मंगलसिंह को गिर?तार किया है। वहीं शिवपुरा कन्नौज पीसांगन निवासी एक 16 वर्षीय व देलवाड़ा ब्यावर निवासी 17 वर्षीय किशोर को संरक्षण में लिया है। देलवाड़ा ब्यावर निवासी श्रवणसिंह पुत्र शंकरसिंह अभी फ रार है। पुलिस आरोपित से प्रयुक्त हथियार, मृतक का मोबाइल, नकदी बरामद कर घटनास्थल की तस्दीक भी करवाएगी। सुनीता ने पुलिस को दिन?ार गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक विष्णुकांत के निर्देशन पर सेन्दड़ा थानाप्रभारी अनिल विश्नोई व रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा की टीम ने हत्या का राजफ ाश किया।

धो?ाा देकर लाई
आरोपित सुनीता ने अपने पेट दर्द को बहाना बनाते हुए पति से रामदेवरा चलने की जिद की। पति ने बस से जाने को कहा। इस पर सुनीता ने कहा उसने पैदल यात्रा की मनौती मानी तो दर्द ठीक हो गया। पत्नी की आस्था दे?ाकर सुरेश का मन बदला और वह मासूम पुत्री को दादी के पास छोड़ पैदल रवाना हो गया। बाइक से आए आरोपित हत्या के बाद बाइक को साइड में र?ाकर करीब एक घंटे तक चट्टान पर बैठे रहे और झूठी कहानी रची। इसके बाद सुनीता को छोड़कर स?ाी आरोपित ब्यावर की ओर ?ााग छूटे और सुनीता ने एक मकान में जाकर घटना के बारे में बताया और मृतक के जीजा को सूचना दी।

तीन माह पहले की दोस्ती में तोड़ी कसमें
पांचों आरोपित ब्यावर क्षेत्र के पीपलाज रीको एरिया में मजदूरी करते थे। वहीं मंगलसिंह की दोस्ती सुनीता से करीब तीन माह पहले ही हुई थी। सुरेशसिंह के मौत के घाट उतारने के बाद साथ में जीने-मरने की कसमें खाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें